छत्तीसगढ़राज्य

गौरेला पेंड्रा मरवाही : हितग्राहियों से मिलकर पीएम आवास निर्माण का कलेक्टर ने ली जानकारी

 गौरेला पेंड्रा मरवाही

कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे आवासों का अवलोकन किया। उन्होंने ग्राम पंचायत बेलपत में हितग्राही भोला प्रसाद एवं मन्नू लाल से मिलकर चर्चा की और उनसे आवास निर्माण हेतु किश्त की राशि मिलने की जानकारी ली। दोनों हितग्राहियों ने बताया कि आवास निर्माण के लिए तीन किश्त मिल गया है और निर्माण कार्य चल रहा है। कलेक्टर ने उन्हें शीघ्रता से आवास का निर्माण पूर्ण करने कहा। इसके साथ ही पंचायत में निर्माणाधीन सभी आवासों को शीघ्र पूर्ण करने और स्वीकृत हो चुके अप्रारंभ कार्यों को भी प्रारंभ कराने आवास मित्र एवं रोजगार सहायक को निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, जनपद सीईओ एच एल खोटेल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button