पीएम मोदी ने रामेश्वरम में किया पंबन ब्रिज का उद्घाटन, ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु के दौरे पर हैं। रामनवमी के अवसर पर पीएम मोदी ने रामेश्वरम के रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की। जहां उन्होंने रामेश्वरम में हाईटेक नए पंबन ब्रिज का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने सड़क पुल से एक ट्रेन और एक जहाज को भी हरी झंडी दिखाई। इसके अलावा पीएम मोदी ने पुल का संचालन भी देखा और उसके बारे में जानकारी ली।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पवित्र धरती है। जहां पंबन ब्रिज जैसे तकनीकी चमत्कार ने आकार लिया है। पीएम ने जनसभा में कहा मुझे खुशी है कि आज 8300 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ हुआ। यह 21वीं सदी की इंजीनियरिंग का बेहतरीन नमूना है। यह अवसर रामनवमी के पावन दिन पर हुआ। जिसे पीएम ने भगवान राम की प्रेरणा से राष्ट्र निर्माण का आधार बताया।
पंबन ब्रिज भारत का पहला वर्टिकल सी ब्रिज है। जो यात्रा को आसान और ट्रेन परिचालन को तेज करेगा। पीएम मोदी ने कहा बहुत समय से इस ब्रिज की मांग थी और आपके आशीर्वाद से यह संभव हुआ। यह ब्रिज न केवल तकनीक का प्रतीक है बल्कि रामेश्वरम से चेन्नई और देश के अन्य हिस्सों तक पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा देगा। यह ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। पीएम ने इसे तकनीक और परंपरा के मिलन का प्रतीक बताया।
पीएम मोदी ने पिछले दशक में भारत के बुनियादी ढांचे में हुई प्रगति का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में चिनाब ब्रिज मुंबई में अटल सेतु और नॉर्थ में बोगी ब्रिज जैसे मेगा प्रोजेक्ट्स इसका प्रमाण हैं। रेल, सड़क, हवाई अड्डों और गैस पाइपलाइन का बजट 6 गुना बढ़ाया गया है। बुलेट ट्रेन, डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर और नमो भारत जैसी योजनाएं देश को आधुनिकता की ओर ले जा रही हैं। पीएम ने जोर देकर कहा कि देश में मेगा प्रोजेक्ट्स पर अभूतपूर्व गति से काम हो रहा है।
पीएम मोदी ने तमिलनाडु को विकसित भारत के सफर का अहम हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि राज्य का विकास देश की प्रगति को गति देगा। पिछली सरकार की तुलना में तमिलनाडु को तीन गुना अधिक फंड दिया गया है। रेलवे बजट 7 गुना बढ़कर 6000 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। रामेश्वरम स्टेशन सहित 77 रेलवे स्टेशनों को मॉडल स्टेशन बनाने की योजना है। इसके अलावा, 4000 किलोमीटर सड़कें, चेन्नई मेट्रो और पोर्ट कनेक्टिविटी जैसे प्रोजेक्ट्स से कनेक्टिविटी और रोजगार के अवसर बढ़े हैं।
पीएम मोदी ने पिछले 10 वर्षों में सामाजिक ढांचे पर किए गए निवेश को रेखांकित किया। देश भर में 4 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को पक्के मकान मिले जिसमें तमिलनाडु के 12 लाख लोग शामिल हैं। पीएम मोदी ने कहा तमिलनाडु का इंफ्रास्ट्रक्चर भारत सरकार की प्राथमिकता है। चेन्नई पोर्ट से जुड़ने वाली सड़कें और 8000 करोड़ रुपये के नए प्रोजेक्ट्स तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश की कनेक्टिविटी को मजबूत करेंगे।
रामनवमी के पावन अवसर पर पीएम मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान राम की प्रेरणा से भारत विकास के नए शिखर छू रहा है. पंबन ब्रिज से लेकर अटल सेतु तक ये प्रोजेक्ट्स भारत के आधुनिक और समृद्ध भविष्य की नींव रख रहे हैं.