देश

जहरीली शराब मामले मे  NCSC अध्यक्ष ने पुलिस महानिदेशक को जारी किया नोटिस

तमिलनाडु में कल्लाकुरिची जहरीली शराब का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में अब तक 63 लोगों को मौत हो चुकी है और 88 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। अब एससी आयोग के अध्यक्ष किशोर मकवाना ने पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की। किशोर मकवाना ने राज्य में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के लिए तमिलनाडु सरकार की आलोचना की।किशोर मकवाना ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की और उन लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की जिनका इलाज चल रहा है।

पीड़ितों से मुलाकात के बाद किशोर मकवाना ने कहा, 'मैं जहरीली शराब त्रासदी में मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और इलाज करा रहे लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। हमने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की।'इसके अलावा, उन्होंने पीड़ित परिवारों के लिए नौकरी, घर और शिक्षा भत्ते की मांग करते हुए कहा, 'सभी मृतक बहुत गरीब थे और अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। उनके परिवारों को नौकरी, घर और उनके बच्चों के लिए शिक्षा भत्ता दिया जाना चाहिए।' आयोग यह सुनिश्चित करने के लिए सख्त कार्रवाई की मांग करता है कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।'

Related Articles

Back to top button