छत्तीसगढ़राज्य

साजा विधायक ईश्वर साहू के करीबी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेमेतरा ।   छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में साजा विधायक ईश्वर साहू के करीबी BJP के नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिला पंचायत  के सभापति गुड्डा गोविंद पटेल की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। आरोप है कि भाजपा नेता प्रेम साहू ने उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी की थी। जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने एक कार्रवाई करते हुए BJP के नेता प्रेम साहू को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले के बाद हड़कंप मच गया है।

ये है मामला

दरअसल, प्रदेश के सबसे चर्चित विधानसभा साजा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में सोशल मीडिया पर वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। इसी के तहत बेमेतरा जिला पंचायत के सभापति गुड्डा गोविंद पटेल के खिलाफ प्रेम साहू ने सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी की थी। इतना ही नहीं आरोप ये भी है कि साजा थाने में घुसकर पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करते हुए धमकाया भी है। साजा विधायक ईश्वर साहू के करीबी नेता प्रेम साहू के खिलाफ जिला पंचायत के सदस्य ने देवरबीजा चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी।

जिला पंचायत के सभापति गुड्डा गोविंद पटेल ने कहा कि साजा में भारतीय जनता पार्टी को बदनाम करने वालों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा हूं। इसलिए मुझे बेवजह सोशल मीडिया के माध्यम से बदनाम किया जा रहा है। जिला पंचायत के सभापति गुड्डा गोविंद पटेल लोधी समाज के मुखिया भी है। इसको लेकर लोधी समाज भी सामने आ गया है और समाज प्रमुख के ऊपर अमर्यादित टिप्पणी को लेकर प्रेम साहू के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन भी दिया है।

Related Articles

Back to top button