Crime News- पुलिस की सख्त कार्रवाई: फोटो जर्नलिस्ट पर हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने कराया सार्वजनिक सजगता अभियान….

बिलासपुर। घर के सामने शराब पीने से मना करने पर बदमाशों ने फ़ोटो जर्नलिस्ट और उसके पिता पर हमला कर दिया। मारपीट में घायल पिता पुत्र को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के बाद पत्रकारों की भीड़ अस्पताल और थाने में लग गई। वहीं एसएसपी के निर्देश पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पांच बदमाशों को चंद घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों का पुलिस ने जुलूस निकालकर उठक बैठक करवाया जहां उन्होंने दबंगई दिखाई थी।
मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। शेखर गुप्ता समाचार पत्र में फोटो जर्नलिस्ट है। कल रात 10 बजे वह कार्यालय से घर लौटे तो देखा कि कुछ युवक उनके घर के बाहर भी बाइक खड़ा कर बैठकर दारू पी रहे हैं और खाली बोतले उनके घर के दरवाजे में फेंक रहे हैं। शेखर गुप्ता ने देखकर उन्हें मना किया तब बदमाश पहले उनसे गाली-गलौज करने लगे बदमाशों को समझाइश देने पर हुज्जत बाजी और मारपीट शुरू कर दी।
बदमाशों से बचने के लिए जब घर के अंदर गया तो पीछे-पीछे नशेडी युवक लाठी डंडे लेकर उनके घर के अंदर चले गए और मारपीट करने लगे। शेखर गुप्ता के पिता अशोक गुप्ता जब बीच बचाव करने आए तो उनके साथ भी बदमाशों ने लात मुक्के और लाठी डंडों से जमकर मारपीट की और बुजुर्ग के सीने पर चढ़ गए। परिजन और पड़ोसियों के अनुसार बदमाशों के पास धारदार चाकू भी था, यदि पड़ोसी समय पर नहीं पहुंचते तो कोई बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता था।
पड़ोसियों ने दोनों पिता–पुत्र को सिम्स में भर्ती करवाया। यहां दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं घटना की जानकारी लगने पर अस्पताल में और थाने में पत्रकारों की भीड़ लग गई। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी रजनेश सिंह ने कोतवाली टीआई विवेक पांडेय को सिम्स अस्पताल भेजा। यहां पत्रकार के परिजनों से जानकारी लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी के निर्देशानुसार सीएसपी अक्षय सुभद्रा के मार्गदर्शन में टीम बनाई गई। संभावित जगहों पर छापेमारी करते हुए घटना में शामिल पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया।
घायलों की स्थिति नाजुक,परिवार को भी दी थी धमकी
शेखर के घर में घुसे बदमाशों ने अश्लील गाली गलौज करते हुए मारपीट करने के साथ ही उनके पूरे परिवार का बायोडाटा जानने और परिवार के सभी सदस्यों और बच्चों के आने जाने और घर से निकलने का समय जानने और इस दौरान उन्हें भी उठवा लेने और नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी।
बदमाशों का निकाला गया जुलूस
पकड़े गए बदमाशों का इलाके में आतंक है और वह आए दिन मोहल्ले में दबंगई दिखाते हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनकी दहशत खत्म करने पुलिस वालों ने उनका घटना स्थल कतियापारा और गांधी चौक में पैदल जुलूस निकाला। इस दौरान उन्हें कान पड़कर उठक बैठक भी लगवाई। आरोपियों के खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में धारा 333,296,115(2),351(2),3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी
शुभम सोनी पिता श्याम सोनी उम्र 26 साल, राहुल सिंह पिता जोगेंद्र सिंह उम्र 24 साल, मिथिलेश सिंह पिता राकेश सिंह ठाकुर उम्र 25 साल, रोहन साहू पिता लीला साहू उम्र 19 साल, काव्यांशु बिनोबिया पिता राजकुमार बिनोबिया उम्र 21 साल, सभी निवासी कतियापारा उदाई चौक