Breaking News

बेंगलुरु भगदड़ मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, RCB के मार्केटिंग हेड समेत 4 गिरफ्तार

नई दिल्ली। बेंगलुरु पुलिस ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुए भगदड़ मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए आरसीबी के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले को गिरफ्तार किया है। निखिल सोसले आज सुबह बेंगलुरु एयरपोर्ट से मुंबई जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने एयरपोर्ट से उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इनके अलावे पुलिस ने तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है। फिलहाल बेंगलुरु पुलिस पूछताछ कर रही है।

बता दें कि इससे पहले बेंगलुरु पुलिस ने आरसीबी पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। आरसीबी के अलावा डीएनए एंटरटेनमेंट और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ को भी एफआईआर में आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।

एफआईआर के बाद सीएम सिद्धारमैया ने पुलिस को आरसीबी और डीएनए इवेंट मैनेजमेंट एजेंसी के अफसरों को अरेस्ट करने का आदेश दिया है। साथ ही बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर समेत 8 अफसरों को सस्पेंड कर दिया है। वहीं इस बात की भी चर्चा है कि सरकार मामले की जांच सीआईडी को सौंप सकती है।

बता दें कि बेंगलुरु में आरसीबी की विक्ट्री परेड के दौरान भगदड़ मचने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे। इसके बाद पुलिस कमिश्नर सहित कई अधिकारियों को हटा दिया गया था। इस घटना को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट ने भी सख्त रुख अपनाया है। हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए सुनवाई के लिए 10 जून की तारीख तय की है। वहीं, कुछ लोगों ने कर्नाटक क्रिकेट संघ और एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के सीईओ के खिलाफ भी मामला दर्ज करने की मांग की है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button