छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्क

राष्ट्रीय पोषण माह 2025: छत्तीसगढ़ में हेल्थ कैंप, पोषण पंचायत और मिलेट्स के प्रयोग से स्वस्थ होंगी महिलाएं एवं बच्चे…

रायपुर: भारत सरकार की सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0 योजना के अंतर्गत पूरे देश के साथ छत्तीसगढ़ में भी राष्ट्रीय पोषण माह 2025 का आयोजन 17 सितम्बर से 16 अक्टूबर तक होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी इसका शुभारंभ मध्यप्रदेश के इंदौर से “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” के साथ करेंगे। छत्तीसगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि होंगे और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी।

थीम और प्रमुख उद्देश्य

इस वर्ष पोषण माह के लिए मोटापा कम करने हेतु चीनी व तेल का सीमित उपयोग, प्रारंभिक बचपन की देखभाल और शिक्षा (पोषण भी, पढ़ाई भी), शिशु एवं छोटे बच्चों के लिए उपयुक्त आहार पद्धतियां, बच्चों की परवरिश में पुरुषों की सक्रिय भागीदारी तथा स्थानीय पौष्टिक खाद्य व मिलेट्स को बढ़ावा देने को प्रमुख थीम बनाया गया है।

प्रदेशभर में होंगे विविध आयोजन

राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान छत्तीसगढ़ के सभी जिलों आंगनबाड़ी केंद्रों, पंचायत स्तर और नगरीय क्षेत्रों में अनेक गतिविधियां आयोजित होंगी। जिसमें पोषण पंचायतें, ग्राम पंचायतों और सरपंचों को अभियान का केंद्र बनाकर सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। हेल्थ कैंप, सभी जिलों में स्वास्थ्य जांच, पोषण परामर्श और मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े शिविर लगाए जाएंगे। विशेष पंजीकरण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पात्र महिलाओं का पंजीकरण कर योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा। मिलेट्स और स्थानीय खाद्य पर जोर, मैदानी अमले और स्व-सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को कोदो, कुटकी, रागी जैसे मिलेट्स और स्थानीय पौष्टिक खाद्य अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। पुरुष और युवाओं की भागीदारी, पुरुषों और युवाओं को बच्चों की देखभाल, शिक्षा और पोषण में सहभागिता हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा। एक पेड़ माँ के नाम अभियान वृक्षारोपण को मातृ सम्मान और पर्यावरण संरक्षण से जोड़कर विशेष कार्यक्रम होंगे।

निगरानी और डेटा अपडेट

सभी जिलों को स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार विस्तृत कार्ययोजना बनाने और गतिविधियों की दैनिक प्रगति जन आंदोलन डैशबोर्ड पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। भारत सरकार थीम आधारित गतिविधियों की समीक्षा और रैंकिंग करेगी, जिससे सभी जिलों का प्रदर्शन आंका जाएगा।
प्रदेश में बनेगा जनांदोलन

अधिकारियों का कहना है कि पोषण माह केवल सरकारी आयोजन नहीं होगा, बल्कि इसे समाज की भागीदारी से जनांदोलन का रूप दिया जाएगा। पंचायत प्रतिनिधि, नगरीय निकाय, महिला मंडल, स्वयंसेवी संस्थाएं, नेहरू युवा केंद्र, एनएसएस और एनसीसी की सक्रिय भागीदारी से यह अभियान प्रदेश के हर गांव और शहर तक पहुंचेगा।

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और सशक्त समाज की नींव है। छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय पोषण माह को सामुदायिक सहयोग से एक सफल जनआंदोलन बनाया जाएगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button